हिमाचल में पुलिस की गाड़ी नदी में गिरी, 7 पुलिसवालों की मौत
दिल्ली:
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी के दौरान पुलिस की गाड़ी नदी में गिर गई, जिसके बाद 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. गाड़ी में सवार कुल 11 लोगों में से 6 पुलिस अधिकारी थे और 7वां गाड़ी का ड्राइवर था. इसके अलावा 4 और लोग भी घायल हुए हैं, जिसमें एक ग्रामीण बताया जा रहा है.
हादसे का पता चलने के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस विभाग की टीम ने स्थिति को संभाला. हादसा शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे तीसा बैरागढ़ मार्ग पर तरवाई पुल के पास हुआ। जब पुलिसकर्मी गश्त के लिए टाटा सूमो से कहीं जा रहे थे. तरवाई में अचानक पहाड़ी से पुलिस की गाड़ी पर भारी पत्थर गिर गया. इससे अनियंत्रित पुलिस वाहन नदी में जा गिरा.
हादसे में एसआई राकेश गोरा, हेड कांस्टेबल परवीन टंडन, कांस्टेबल कमलजीत, कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल अभिषेक और तीसा के मंगाली निवासी चालक चंदू राम पुत्र जयदयाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल अक्षय, कांस्टेबल साक्ष्य, कांस्टेबल सचिन के अलावा हेड कांस्टेबल राजेंद्र की मौत हो गई। जिसमें पंकज कुमार नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को तीसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में इनमें से एक पुलिसकर्मी को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया.