“वाह भाई वाह” कार्यक्रम मे कवि प्रदीप ने बाराबंकी का नाम रोशन किया
फहीम सिद्दीकी
बाराबंकी – प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप महाजन ने देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में राष्ट्रीय चैनल शेमारू टीवी पर राष्ट्र के ख्याति प्राप्त अभिनेता व कुशल कवि शैलेश लोढ़ा के साथ वाह भाई वाह प्रोग्राम में अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर जिले का नाम रोशन किया है।
ज्ञात हो कि दिसम्बर २०२२ में प्रदीप महाजन शेमारू टीवी के बहुचर्चित कार्यक्रम वाह भाई वाह में काव्य पाठ कर चुके हैं, जिसमें दो एपिसोड की रिकार्डिंग हुई थी और जिनका प्रसारण हो चुका है। श्रोताओं की माँग पर पुनः शेमारू टीवी पर प्रदीप महाजन ने दो एपिसोड में प्रतिभाग किया है जिनका प्रसारण शीघ्र ही होगा। प्रदीप महाजन बताते हैं कि आलोचनाओं को चुनौती मानकर उनसे जीतने की पूर्ण कोशिश आवश्यक है। कड़ी मेहनत जब सफलता के द्वार खोलती है तो आलोचक आपके प्रशंसक बन जाते हैं, इसलिए चुनौतियों से लड़ना सीखो।
गौरतलब है कि जनपद के ग्राम रौनी विकासखंड त्रिवेदीगंज निवासी प्रदीप महाजन परिचय के मोहताज नहीं हैं, जनपद की साहित्यिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाते रहते हैं और साहित्य जगत में अपना प्रमुख स्थान बना चुके हैं। इनके द्वारा रचित कविता संग्रह काव्य निषंग और बारहों महीनों का वर्णन करने वाली पुस्तक अवधी बारहमासा अगले माह तक प्रकाशित हो जाएगी। शिक्षक कवि प्रदीप महाजन को राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा साहित्य गौरव सम्मान 2022, नेपाल भारत मैत्री समाज द्वारा नेपाल भारत मैत्री सम्मान, अयोध्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश एवं बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा एवं संस्कृति सम्मान सहित अनेक लब्ध प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। आपको बता दें कि उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन देश के सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि शैलेश लोढ़ा करते हैं। मुंबई स्थित स्टूडियो में प्रदीप महाजन के काव्य पाठ की रिकॉर्डिंग हुई,जहां उपस्थित जनसमूह ने दोनों एपिसोड में खड़े होकर महाजन की कविताओं को सम्मान दिया। प्रदीप महाजन इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने सभी शुभचिंतकों माता पिता और गुरुजनों को देते हैं।