कुशीनगर हवाई अड्डे का पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण, सपा ने पूछा कब सौंपेंगे अडानी को
लखनऊ ब्यूरो
पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का आज लोकार्पण करेंगे। उनके आने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वहां जाकर सारी तैयारियों का जायज़ा लिया। वहीँ समाजवादी पार्टी ने कल होने वाले एयरपोर्ट के लोकार्पण पर कटाक्ष किया है.
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है कि कुशीनगर हवाई अड्डा अडानी के नाम कल ही होगा या बाद में.
सपा प्रवक्ता ने ट्वीट किया है “#प्रधानमंत्री जी , कल आप #कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहे हैं
बस #पूछना ये था कि ये कुशीनगर हवाई अड्डे का नाम #अडानी के नाम से कल से होंगा या कल के बाद से होंगा
गौरतलब है कि क्षेत्र में भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर, लुम्बनी, कपिलवस्तु, श्रावस्ती सहित कई बौद्ध तीर्थस्थलों के होने की वजह से श्रद्धालुओं का ध्यान रखते हुए सपा शासनकाल में यहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत हुई थी. बाद में पिछले वर्ष जून में केंद्रीय कैबिनेट ने कुशीनगर एयरपोर्ट को मंज़ूरी दी जिसपर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज़ करते हुए कहा था कि सपा काल में शुरू हुए कुशीनगर एअरपोर्ट को इंटरनेशनल एअरपोर्ट की कैबिनेट मंजूरी मिलने पर उन सबको बधाई जिन्होंने कई साल पहले ये प्रयास आरंभ किया था। इसके साथ ही सपा काल में प्रारंभ हुए मेरठ, मुरादाबाद, चित्रकूट, आज़मगढ़ व अन्य एअरपोर्ट को भी यथाशीघ्र अनुमति दी जाए।
मालूम हो कि देश अधिकाँश हवाई अड्डे अब मोदी जी के करीबी उद्योगपति अडानी के नाम हो चुके हैं. अब इन हवाई अड्डों का परिचालन अडानी ग्रुप के हाथों में है. देश में अब एक आम धारणा बनती जा रही कि देश की सारी सरकारी सम्पत्तियाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मित्र उद्योगपतियों को सौंपते जा रहे हैं.