वाराणसी में पीएम मोदी ने छेड़ी गाय की बात
टीम इंस्टेंटखबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकबार फिर वाराणसी में थे, मौक़ा था करखियांव में 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण का. इस मौके को एक चुनावी अवसर बनाते हुए उन्होंने गाय का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां गाय और गोबर धन की बात करने को कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय माता है. गाय का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ लोगों की आजीविका इसी पशुधन से चलती है. भारत हर साल साढ़े आठ लाख करोड़ के दूध का उत्पादन करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी आज देशका सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक राज्य है. मेरा विश्वास है कि देश का डेयरी सेक्टर, पशुपालन और श्वेत क्रांति में आ रही नई ऊर्जा से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार ला सकती है. देश के 10 करोड़ से ज्यादा छोटे किसानों के लिए ये अतिरिक्त आय का साधन बन सकता है. भारत के डेयरी प्रोडक्ट के पास विश्व का काफी बड़ा बाजार है.
महिलाओं के लिए पशुपालन आगे बढ़ने और सक्षम होने का जरिया है. पशुधन बायोगैस, जैविक खेती और प्राकृतिक खेती का बड़ा आधार है. जो पशु दूश देने लायक नहीं होते वो बोझ नहीं होते बल्कि किसानों की आय बढ़ाने के काम आ सकती है. हमारी डबल इंजन की सरकार किसानों का साथ देने के लिए पूरी तरह गंभीर है.
पीएम मोदी ने करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करने के साथ ही जिले के 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात दी है.