ICC कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया पश्चिम बंगाल का ज़िक्र, दोहराई संकट को अवसर में बदलने की बात
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया कोरोना वायरस से लग रही है और भारत भी इस जंग में शामिल है लेकिन हमें कई और मोर्चों पर भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है।
आत्मनिर्भरता पर ज़ोर
पीएम ने कहा, ‘बाढ़, टिड्डी, तेल कुएं में आग, छोटे-मोट भूकंप, चक्रवात इन सबसे हम एक साथ लड़ रहे हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इच्छाशक्ति ही नए अवसर के लिए रास्ता तैयार करती हैं। जो जीत के लिए प्रयास करते हैं, आग बढ़ते हैं, उनके सामने ही नये अवसर सामने आते हैं। हमारी एकजुटता बड़ी से बड़ी आपदा को पीछे छोड़ सकती है।’
संकट को अवसर में बदलना है
भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर देते हुए पीएम ने कहा कि इसके लिए सभी को प्रयास करना है। पीएम मोदी ने कहा,, ‘देश के हर नागरिक को इस संकट के समय को मौके में बदलना है। हमें देश के लिए इसे एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट बनाना है। टर्निंग प्वाइंट क्या है- ये है भारत को आत्मनिर्भर बनाना।’
पीएम मोदी ने की बंगाल पर चर्चा
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग में बंगाल की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को हमें पुनर्जीवित करना होगा। हम हमेशा सुनते आए हैं “व्हॉट बंगाल थिंक्स टुडे, इंडिया थिंक्स टुमॉरो।” हमें इससे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ना होगा।
पीएम मोदी ने कहा, 95 वर्ष से निरंतर देश की सेवा करना, किसी भी संस्था या संगठन के लिए अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। ICC ने पूर्वी भारत और नॉर्थ ईस्ट के विकास में जो योगदान दिया है, विशेषकर वहां की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स को वो भी ऐतिहासिक है।