पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला, भूमि पूजन पूरा
अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन (ground breaking ceremony) पूरा हो गया है. भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य पूजा की और इस ऐतिहासिक कार्य की आज अयोध्या साक्षी बनी है. कार्यक्रम में 175 प्रतिष्ठित अतिथि आए हुए हैं. करोड़ों राम भक्तों का सालों का इंतजार आज पूरा हो गया जब राम मंदिर की आधारशिला (foundation stone) रख दी गई है और विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है.
अयोध्या, राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत के लिए किए जा रहे इस भूमि पूजन के ऐतिहासिक कार्यक्रम की साक्षी बनी है. देश में आज नया इतिहास बन रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के हाथों द्वारा इस राम मंदिर के काम को शुरू किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने अपने हाथों से राम मंदिर की आधारशिला रखी इसी के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम पूरा हो चुका है. पूरे विधिवत तरीके से इस भूमि पूजन को संपन्न किया गया और पंडितों को इस भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी की तरफ से दक्षिणा दी गई है.
शिलान्यास के लिए चांदी की आधारशिला तैयार की गई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांदी के फावड़े और कन्नी से शिलान्यास किया| राम मंदिर के शिलान्यास का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट का था|
भूमि पूजन के कार्यक्रम में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मोहन भागवत (mohan bhagwat) , सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi) और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे|
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदीअयोध्या पहुंचे और सीधे हनुमानगढ़ी पर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर दर्शन किए। साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने पारिजात का पौधा भी लगाया और रामजन्मभूमि स्थल पर भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया है और पूजा-अर्चना की।