कर्नाटक में “गालियों” की संख्या बताकर पीएम मोदी ने की चुनाव अभियान की शुरुआत
बीदर:
प्रधानमंत्री मोदी आजसे आधिकारिक रूप से कर्नाटक के चुनावी रण में उतर चुके हैं. चुनावी तारीखों के एलान के बाद आज उनकी पहली चुनावी रैली बीदर जिले के हुमनाबाद में हुई और उम्मीद के मुताबिक उन्होंने अपने चुनावी अभियान का शुभारम्भ कर्नाटक के लोगों को ये बताकर किया कि कांग्रेस ने उन्हें अबतक कितनी बार गालियाँ दी हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने बाकायदा संख्या भी बताई , उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने अबतक उन्हें 91 बार गालियाँ दी हैं. यानि प्रधानमंत्री के चुनावी अभियान का मुख्य मुद्दा यही रहने वाला है कि उनकी मुख्य विपक्षी पार्टी उन्हें कितनी गालियां देती है.
पीएम मोदी ने कहा कि अगर इतना ध्यान कांग्रेस के नेताओं ने गुड गवर्नेंस में लगाया होता तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए किया होता तो आज कांग्रेस की इतनी दुर्दशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है कि जिसने भी देश के विकास के लिए काम किया, इन्होंने उन्हें गालियां दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ऐसी पार्टी है जिसने संविधान निर्माता बाबा साहब को भी गालियां दी थी। बाबा साहेब ने खुद बताया था कि कांग्रेस उन्हें गालियां देती है। कांग्रेस बाबा साहेब को राक्षस, राष्ट्रद्रोही, दगाबाज दोस्त कहते थे। आज फिर कांग्रसे वीर सावरकर को गालियां देती है। बड़े से बड़े महापुरुष कांग्रेस की गालियों के शिकार हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर बाबा साहेब और वीर सावरकर की तरह मुझे गालियां दे रही है तो मैं इसे उपहार के तौर पर देखता हूं। वो गालियां देते रहे लेकिन मैं खुद को जनता की सेवा में खपाता रहूंगा। आपके आशीर्वाद से सभी गालियां मिट्टी में मिल जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव सिर्फ 5 साल के लिए यहां सरकार बनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि राज्य को देश में नंबर 1 बनाने के लिए है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी डबल इंजन और डबल पावर वाली सरकार ही कर्नाटक को नंबर वन बना सकती है। आप सब एक ऐसा कर्नाटक चाहते हैं जहां हाइवे और एक्सप्रेस-वे का विस्तार होता रहे, जहां मेट्रो की सुविधा और ज्यादा जिलों तक हो, जहां और भी अधिक संख्या में ‘वन्दे भारत’ जैसी आधुनिक ट्रेनें चलें, जहां हर खेत में सिंचाई की आधुनिक सुविधाएं हो।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल कर्नाटक के किसानों और लोगों से झूठे वादे किए थे। इन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं। कांग्रेस ने इस क्षेत्र के गन्ना किसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया था जबकि हम उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के तहत राज्य के किसानों को कोई लाभ नहीं मिला।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है, रोड़े अटकाती है। जब तक कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार रही उसने गरीबों के घर बनाने की रफ़्तार धीमी कर दी।