पीएम मोदी बातों को घुमाने में मास्टर हैं: विनेश फोगाट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘शक्ति’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर उसे तोड़मरोड़ कर पेश करने और बातों का अर्थ बदलने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस को लेकर चर्चा हो रही है। लोग राहुल गांधी की पूरी भाषण डालकर सच्चाई बताने में लगे हैं। पीएम मोदी पर देश की जनता का ध्यान भटकाने के आरोप भी लग रहे हैं। इधर, महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी पीएम मोदी के नारी शक्ति वाले बयान पर सवाल उठाए हैं। फोगाट ने कहा है कि प्रधानमंत्री स्पिन मास्टर हैं और वो बातों को अच्छी तरह घुमाना जानते हैं।
विनेश ने अपने X हैंडल के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री जी स्पिन मास्टर हैं, अपने प्रतिद्विंदियों के भाषणों का जवाब देने के लिए “महिला शक्ति” का नाम लेकर बात को घुमाना जानते हैं।“ विनेश ने आगे लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, हम महिला शक्ति की असल सच्चाई भी जान लीजिए। महिला पहलवानों का शोषण करने वाला बृजभूषण फिर से कुश्ती पर काबिज हो गया है। उम्मीद है कि आप महिलाओं को बस ढाल बनाकर इस्तेमाल नहीं करेंगे, बल्कि देश की खेल संस्थाओं से ऐसे अत्याचारियों को बाहर करने के लिए भी कुछ करेंगे।“
वहीं एक और महिला पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने भी महिला पहलवानों के साथ हुए अत्याचार और नारी सम्मान को लेकर सवाल उठाए। साक्षी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “इतिहास गवाह है इस देश की धरती पर सदियों से ताकतवर लोगों ने महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया है।“
“आज 21वी सदी में हमने हिम्मत दिखाकर एकजुट होकर अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई और पूरी जी जान लगाकर संघर्ष किया ताकि भारतीय कुश्ती संघ से दुराचारी लोगों को हटाया जा सके और महिला पहलवान सुरक्षित महसूस करे। “
“लेकिन संपन्न दुराचारी इतना ताकतवर है कि वो सरकार, संविधान और न्यायपालिका सबसे ऊपर है।“
“सरकार द्वारा कुश्ती संघ को निलंबित करने के बाद बृजभूषण और संजय सिंह लगातार ये बयान देते रहे कि ये निलंबन सिर्फ़ एक दिखावा है, कुछ दिन बाद हम बहाल हो जायेगा और सदा के लिये हमारा ही कुश्ती संघ पर क़ब्ज़ा रहेगा। ये बात सच साबित हुई और भारतीय ओलंपिक संघ के इस लेटर ने इस बात पर आधिकारिक रूप से मुहर लगाकर ये साबित कर दिया कि बधाई हो इस नये भारत में भी नारियों के अपमान की सदियों पुरानी परंपरा क़ायम रहेगी।“
‘PM स्पिन मास्टर हैं, “नारी शक्ति” का नाम लेकर बात को घुमाना जानते हैं’, विनेश बोलीं- मोदी जी महिला शक्ति की असल सच्चाई…
गौरतलब है कि राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा था कि राहुल गांधी ने ‘आसुरी शक्ति’ के खिलाफ लड़ने की बात की है, जिससे बीजेपी और प्रधानमंत्री ‘बिलबिला’ गए हैं। वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि, ”मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं।”