रीवा ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने किया 750 मेगावॉट सोलर पावर प्लांट परियोजना का उद्घाटन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक आकर्षक वैश्विक बाजार के रूप में उभरा है। पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के रीवा में 750 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ किया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश में स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के केन्द्र में रूप में उभर कर सामने आएगा।
सौर ऊर्जा उत्पादक शीर्ष पांच देशों में शामिल भारत
उन्होंने कहा, ‘सौर ऊर्जा भरोसेमंद, शुद्ध और सुरक्षित है और देश अब विश्व में सौर ऊर्जा उत्पादक शीर्ष पांच देशों में शामिल हो गया है।’ मोदी ने कहा कि रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र केवल मध्य प्रदेश को नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो को भी बिजली उपलब्ध कराएगा।
रीवा की अब नई पहचान
पीएम ने कहा, ‘आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया के सबसे बड़े सोलर पावर प्रोजेक्ट का नाम भी जुड़ गया है। इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश के लोगों को,उद्योगों को तो बिजली मिलेगी ही, दिल्ली में मेट्रो रेल तक को इसका लाभ मिलेगा।’
सोलर ऊर्जा शुद्ध और सुरक्षित
पीएम ने साथ ही कहा, ‘वर्तमान में ही नहीं, ‘सोलर एनर्जी 21 सदी का उर्जा का माध्यम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये उर्जा निश्चित है, शुद्ध है और सुरक्षित है।’