रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पीएम मोदी बोले, अब इसका महत्व और बढ़ा है
टीम इंस्टेंटखबर
मध्य प्रदेश के भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया है, सोमवार को पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने इस स्टेशन का उद्घाटन किया और कहा कि नाम बदलने के बाद अब इसका महत्व और बढ़ गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भोपाल के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का सिर्फ कायाकल्प ही नहीं हुआ है, बल्कि गिन्नौरगढ़ की रानी कमलापति का इससे नाम जुड़ने से इसका महत्व भी और बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि गोंडवाना के गौरव से आज भारतीय रेल का गौरव भी जुड़ गया है. पीएम ने कहा, “भारत कैसे बदल रहा है सपने कैसे सच हो सकते हैं, ये देखना हो तो आज इसका एक उत्तम उदाहरण भारतीय रेलवे भी बन रही है. 6-7 साल पहले तक, जिसका भी पाला भारतीय रेल से पड़ता था, तो वो भारतीय रेल को ही कोसते हुए ज्यादा नजर आता था.”