दिल्ली:
कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार चरम पर पहुँच गया है. बीजेपी की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए पीएम मोदी खुद ही मोर्चा संभाले हुए हैं। पीएम मोदी ने आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने की कोशिश कि तो पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें करारा जवाब दिया। राहुल गांधी ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि आतंकवाद को उनसे बेहतर पीएम मोदी भी नहीं समझ सकते।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आतंकवाद की बात करते हैं। उनसे बेहतर मैं आतंकवाद को समझता हूं। मेरे परिवार के लोगों को आतंकवादियों ने मारा है, मेरी दादी को मारा, मेरे पिता को मारा है। आतंकवाद क्या होता है, क्या करता है? इस बात को प्रधानमंत्री से बेहतर मैं समझता हूं।’’ बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। अब राहुल गांधी ने उसका करारा जवाब दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को बहाने बनाने के बजाए कर्नाटक के लोगों को ये बताना चाहिए कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश में ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के खिलाफ क्या किया? राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले तीन वर्षों में बीजेपी ने कर्नाटक में चोरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शायद देश की सबसे भ्रष्ट सरकार कर्नाटक की बीजेपी सरकार है। ठेकेदारों के संघ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है। आज तक प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कर्नाटक में आते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के बारे में एक शब्द नहीं बोलते…प्रधानमंत्री जी, कर्नाटक के युवाओं को बताइए कि आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ क्या किया?’’