पीएम मोदी ने सपा को बताया आतंकियों का समर्थक
टीम इंस्टेंटखबर
खाद कारखाना और एम्स का लोकार्पण करने आज गोरखपुर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने समाजवादी पार्टी को आतंकियों का समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि लाल टोपी वाले सत्ता के लालची और आतंकियों के समर्थक हैं.
मंच से समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए. इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं यानी कि खतरे की घंटी.
उन्होंने कहा कि यूरिया के लिए लाइन लगानी पड़ती थी. पिछली सरकारों में कारखाने बंद पड़े थे. हमने यूरिया के उत्पादन को बढ़ाया. पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह भागीरथी गंगा को लेकर आए तो वैसे ही इस फर्टिलाइजर तक ईंधन पहुंचाने के लिए ऊर्जा गंगा को लाया गया है. पीएम ऊर्जा गंगा गैस पाइप लाइन के तहत हल्दिया से जगदीशपुर तक पाइप लाइन बिछाई गई है. इस पाइप लाइन की वजह से गोरखपुर पाइप लाइन तो शुरू हुई ही है, अन्य भागों में भी सस्ती गैस मिलनी शुरू हो गई है.