पीएम मोदी ने अखिलेश को बताया नकली समाजवादी
टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी घमासान जोरों पर है, गृह मंत्री अमित शाह समेत भाजपा के सभी बड़े नेता और मंत्री चुनावी अभियान में काफी दिनों पहले से शारीरिक रूप से जुड़ चुके हैं और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी भी आभासी रूप से इनमें शामिल हो गए. आज यूपी चुनाव के लिए अपनी पहली वर्चुअल रैली के जरिए से यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, सहारनपुर और गौतमबुद्ध नगर के मतदाताओं को संबोधित किया।
आपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए हम कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे। हमने 5 साल पहले यह बात कही थी और आज योगी सरकार ने यह साबित कर दिखाया है। 5 साल पहले यूपी में सिर्फ दंगाइयों की चलती थी। उन्हीं का शासन चलता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक तरफ भाजपा है, जिसके बाद विकास का स्पष्ट विजन है. साफ सुधरा और ईमानदार नेतृत्व है। वहीं दूसरी तरफ अहंकार से भरे, समाज को तोड़ने वाले, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने का सपना देख रहे नकली समाजवादी हैं। विजन के नाम पर इनके पास सिर्फ विरोध और गुस्सा है। आज यूपी कह रहा है कि एकबार फिर गरीबों की सरकार, बीजेपी की सरकार। डबल इंजन की सरकार।