पीएम मोदी ने G20 के वर्चुअल सम्मेलन में लिया हिस्सा: कोरोना संकट मानवता के इतिहास में टर्निंग प्वाइंट
नई दिल्ली: जी-20 का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन शनिवार से शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस इस सम्मेलन में शामिल हुए. जी 20 सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट मानवता के इतिहास में टर्निंग प्वाइंट हैं. उन्होंने कहा, “दुनिया दूसरे विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी चुनौती का सामान कर रही है”
डिजिटल सुविधाओं का विकास
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमने जी 20 के कुशल कामकाज के लिए डिजिटल सुविधाओं को और विकसित करने के लिए भारत की आईटी प्रगति की पेशकश की”
प्रक्रियाओं में पारदर्शिता
उन्होंने कहा, “हमारी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता हमारे समाजों को सामूहिक रूप से और आत्मविश्वास के साथ संकट से लड़ने में मदद करती है. ग्रह पृथ्वी के प्रति भरोसे की भावना हमें स्वस्थ और समग्र जीवन शैली के लिए प्रेरित करेगी.”
उपयोगी चर्चा
पीएम मोदी ने आगे कहा, “जी 20 नेताओं के साथ बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं द्वारा समन्वित प्रयासों से निश्चित रूप से इस महामारी से तेजी से रिकवर होगी. वर्चुअल समिट की मेजबानी के लिए सऊदी अरब को धन्यवाद.”