पीएम मोदी और प्रचंड ने किया आईसीपी का वर्चुअल उद्घाटन
रिपोर्ट – रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच। गुरुवार की दोपहर 12 बजे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहाल प्रचंड ने वर्चुअल उद्घाटन रुपईडीहा व नेपालगंज की इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का उद्घाटन किया। नेटवर्क सही न होने के कारण लोग इस उद्घाटन को ठीक से न देख पाए न सुन पाए।
गाजे बाजे के साथ नेपाली नृत्य करते हुए नेपाल के जत्थे ने एक ट्रक के साथ भारतीय आईसीपी में प्रवेश किया। इसी प्रकार भारतीय आईसीपी से एक पेट्रोलियम पदार्थ लदा टैंकर नेपाल सीमा में प्रवेश कर गया। भारतीय क्षेत्र से इस टैंकर को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद, सांसद अछैवर लाल गोंड, एम एल ए नानपारा राम निवास वर्मा, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी तथा एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आईसीपी पर उत्सव जैसा माहौल रहा। अपने संबोधन में मंत्री निषाद ने योगी व मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि बीते 9 वर्षों में भारत ने मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि आईसीपी के निर्माण होने के बाद अब भारत नेपाल के बीच व्यापार बढ़ेगा। भारत नेपाल के संबंध सांस्कृतिक, धार्मिक व पारिवारिक हैं। ये संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि दोनो देशों के व्यापारियों को अब एक ही छत के नीचे सारे विभाग होने से सरलता होगी।
सांसद ने व्यक्त की नाराजगी।
अपने उद्बोधन में बहराइच के सांसद अछैवर लाल गोंड ने लैंड पोर्ट अथार्टी ऑफ इंडिया के प्रति बहराइच जिले में आईसीपी के निर्माण हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इससे हमारे व नेपाल के रिश्ते और मजबूत होंगे। दोनो देशों के व्यापारियों को सरलता होगी। उन्होंने अपना क्रोध व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस क्षेत्र का सांसद व इस क्षेत्र के विधायक किसी को भी आईसीपी के अधिकारियों ने आमंत्रित तक नही किया। मंत्री महोदय को, मुझे व विधायकों को जिलाधिकारी महोदया ने सूचित किया। मैं इसके बारे में भारत सरकार से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पत्र लिखूंगा।
भारत सरकार की मेम्बर ऑफ फाइनेंस रेखा रायकर कुमार ने कहा कि अब भारत नेपाल के बीच व्यापार बढ़ेगा। सोनौली ने भी आज दोनो प्रधानमंत्रियों ने आईसीपी का वर्चुअल भूमि पूजन कर दिया है। अगले दो वर्षों में इसका लोकार्पण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रुपईडीहा आईसीपी का निर्माण बशीर एंड कंपनी लखनऊ द्वारा किया गया है। उन्होंने आईसीपी के विशाल मिश्रा, एपी सिंह, कार्यक्रम में मौजूद डीआईजी एसएसबी जे डी वशिष्ट, बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी प्रशांत वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडेय, 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट अनिल यादव, सदस्य विधान परिषद डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, कस्टम कमिश्नर, ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह, परियोजना अध्यक्ष अदित्य मिश्र, सदस्य संजीव गुप्त, भारत नेपाल के विद्यार्थियों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 2018 में जमीन मिली। 2019 में बाउंड्री वाल का निर्माण शुरू हुआ जो कोरोना के कारण 2021 में पूरा हुआ। इस अवसर पर आईसीपी नेपालगंज के आशीष गजुरेल भी मौजूद रहे।
नेपालगंज की आईसीपी का निर्माण अभी अधूरा है। डेढ़ दो माह बाद आईसीपी का विधिवत संचालन हो सकेगा। एनएच 927 रुपईडीहा की बीच से होकर नेपालगंज जाती है। सैकड़ो की संख्या में ट्रक, टैंकर व कंटेनर्स के कारण रुपईडीहा में आएदिन जाम लग जाता है। आने वाले दिनों में कस्बा इस जाम से मुक्त होगा।