बाराबंकी में भी बोले पीएम मोदी: आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही
बाराबंकी: (फहीम सिद्दीक़ी)
पांचवें चरण यानी 27 फरवरी को बाराबंकी में मतदान होगा उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां कोई कसर बाकी छोड़ना नही चाहती यही वजह है पिछले 2 दिनों से जितने उड़नखटोले बाराबंकी के आसमान में नजर आ रहे है उतना पहले कभी नजर नही आये। आज बाराबंकी मे बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष मे माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को सम्बोधित किया।
पीएम मोदी ने कहा, विपक्षी दलों ने मुस्लिम महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया उन्होंने रैली में मौजूद जनता से कहा, ये ऊर्जा, ये उत्साह सिर्फ बाराबंकी और अयोध्या तक ही सीमित नहीं है बल्कि आज चौथे चरण में जहां मतदान हो रहा है, वहां के मतदाताओं मे मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है मतदान करते देखकर पूरे देश के लोकतंत्र प्रेमियों को एक विशेष आनंद हो रहा है।
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के लिए जितने महत्वपूर्ण है उतना ही देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, यूपी के लोगों का विकास,भारत के विकास को गति देता है. उन्होंने कहा,यूपी के लोगों का सामर्थ्य,भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे. हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं और इसलिए आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है. इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,विपक्षी दलों को पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद उठा लिया है। यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है। उन्होंने कहा, जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं। व्यापार-कारोबार चल पड़ा है इसलिए यूपी कह रहा है, आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही।