बांग्लादेश, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से इंकार करने वाले खिलाडी टी20 विश्व कप की टीम से हो सकते हैं बाहर: फिंच
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के लिये विदेशी दौरे पर जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचोंं में भाग लेने के बारे में सोच रहे कंगारू खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो कि इशारा है कि टी20 विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों पर बड़ी गाज गिर सकती है। एरॉन फिंच ने शुक्रवार को बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से इंकार करने वाले खिलाड़ियों को लेकर कहा कि यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप की टीम से बाहर किये जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2021 के बीच में स्थगित होने के बाद भारत से वापस लौटने वाले कंगारू खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, झाय रिचर्डसन, मार्कस स्टॉयनिस और डैनियल सैम्स ने अलग-अलग कारण बताते हुए अपना नाम वापस लेने का काम किया था।
वहीं पर दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलने वाले स्टीव स्मिथ कोहनी की चोट के चलते इस टीम का हिस्सा नहीं बन सके हैं और रिकवरी के लिये ऑस्ट्रेलिया में ही रुके हुए हैं। फिंच का मानना है कि अगर आगामी दौरों पर कोई दूसरा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है तो उसे टी20 विश्व कप की टीम के चयन के समय दरकिनार नहीं किया जा सकता और ऐसे में इन खिलाड़ियों पर अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम से बाहर होने का खतरा हो सकता है।
उन्होंने कहा,’इस बात की काफी संभावना है कि जो खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं जा रहे हैं वो टी20 विश्व कप की टीम से बाहर हो जायें। जब आप इतने बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बने जाते हैं तो आपको खिलाड़ियों की मौजूदा लय को देखना होता है और जाहिर तौर पर आप उन्ही लोगों को साथ ले जाना पसंद करेंगे जो अच्छी लय में नजर आ रहे हों। इस दौरे का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों के पास यह मौका होगा।’
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सोमवार को वेस्टइंडीज के लिये रवाना होगी, जहां पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने के बाद उसे बांग्लादेश पहुंचना है। क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम से बात करते हुए एरॉन फिंच ने आगे कहा कि जो खिलाड़ी इस दौरे पर शानदार प्रदर्शन करेंगे उन्हें टी20 विश्व कप के चयन से पहले नजरअंदाज कर पाना काफी मुश्किल काम होगा। हालांकि कुछ खिलाड़ियों के पास फॉर्म में सुधार कर वापसी का मौका जरूर होगा।
गौरतलब है कि एरॉन फिंच ने इससे पहले 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के शामिल होने पर बयान देते हुए कहा था कि जो खिलाड़ी बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जा रहे और वो आईपीएल में भाग लेते हैं तो उन्हें खुद को जस्टिफाई करना मुश्किल हो जायेगा।