स्टोक्स के फैसले से रोमांचक हुआ पिंडी टेस्ट, पाक को चाहिए 263, 8 विकट शेष
स्पोर्ट्स डेस्क
343 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति पर 2 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। पिंडी टेस्ट ने रोमांचक चरण में प्रवेश कर लिया है, जिसमें मेजबान टीम को जीत के लिए 263 रन और चाहिए और 8 विकेट और एक पूरा दिन शेष है।
पिंडी क्रिकेट मैदान की सपाट पिच पर मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान की पहली पारी 579 रनों पर समेटने के बाद अपनी दूसरी पारी में भी ताबड़तोड़ बैटिंग की. एक बार फिर उसकी ओर से जैक क्रॉली और हैरी ब्रूक ने पहली पारी की तरह धुआंधार रन कूटे. वहीं पहली पारी में नाकाम रहे जो रूट ने भी इस बार तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमाया.
हैरी ब्रूक हालांकि दूसरी पारी में शतक नहीं लगा सके और तेजी से 87 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रूक के विकेट के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने एक निडर फैसला लेकर सबको चौंका दिया. इंग्लिश कप्तान ने 264 के स्कोर पर ही टीम की पारी घोषित कर दी और इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 343 रन का लक्ष्य रख दिया.
हर कोई इस फैसले से हैरान था क्योंकि पाकिस्तान को ये लक्ष्य हासिल करने के लिए कम से कम 120 ओवर मिले और पिंडी स्टेडियम की पिच पहले तीन दिनों की तरह चौथे दिन भी एकदम सपाट साबित हुई. यानी रन बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं.
इंग्लैंड के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है क्योंकि इंग्लिश कप्तान ने अपने इस फैसले से ये बताया है कि उनकी टीम सिर्फ आक्रामक बल्लेबाजी से ही टेस्ट क्रिकेट में बेबाकी और निडरता नहीं दिखाएगी, बल्कि टेस्ट मैच में नतीजे हासिल करने के लिए कोई भी कदम उठा सकती है. फिर चाहे इसके लिए उसे हार का खतरा ही क्यों न उठाना पड़े.
इंग्लिश टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम भी पाकिस्तान पहुंचने पर साफ कह दिया था कि उनकी टीम फैंस का मनोरंजन करना चाहती है और पूरी कोशिश करेगी कि हर मैच में नतीजा निकले, फिर चाहे ये उनकी टीम के पक्ष में हो या उनके खिलाफ. साफ है कि वो सिर्फ बातों से गरजे नहीं, बल्कि मैदान पर अपने फैसले से बरसे भी हैं.