पायलट बोले, मेरी लड़ाई अशोक गहलोत से
नई दिल्ली: राजस्थान में सिसायी उठापठक के बीच शुक्रवार को सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ी है। राजस्थान हाईकोर्ट में जल्द ही नोटिस मामले को लेकर सुनवाई और फैसला आने की बात के बीच सचिन पायलट ने कहा है, ‘मैं अपने ऊपर लगे सारे आरोपों का जवाब दूंगा।’
फिर दोहराई बीजेपी में न जाने की बात
एक न्यूज़ चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सचिन पालयट ने कहा, ”मेरी लड़ाई अशोक गहलोत से है और मैं से इसे कांग्रेस में रहकर ही लडूंगा। मैं कभी भी बीजेपी में नहीं जाऊंगा।” सचिन पायलट को सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद 14 जुलाई को राजस्थान के उप मुख्यमंत्री पद और राज्य के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है।
CM पद के लिए हैं ख़फ़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सचिन पालयट आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। हालांकि इसपर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। राजस्थान में दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनावों के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस द्वारा सचिन पायलट के बजाए अशोक गहलोत को तरजीह देने के बाद से ही सचिन पायलट खफा थे।