फिजिक्सवाला ने अपनी रियल टेस्ट सीरीज़ का विस्तार करते हुए लखनऊ में आज RTS का आयोजन किया। NEET के लिए शुरू की गयी इस रियल टेस्ट सीरीज़ में इस बार JEE के स्टूडेंट्स को भी शामिल किया गया है. लखनऊ के इंदिरानगर में बी के इंटर कॉलेज में 10 नवंबर को आयोजित इस रियल टेस्ट में रियल एग्जाम सेंटर का माहौल पैदा करने की कोशिश की गयी ताकि जब स्टूडेंट्स रियल टेस्ट के लिए जांय तो उन्हें किसी घबराहट का सामना न करना पड़े. आरटीएस का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया ताकि छात्रों को परीक्षा जैसा माहौल मिले और वो अपने तैयारी को और बेहतर कर सकें। लखनऊ के लिए आरटीएस का आयोजन देश के कई अन्य राज्यों में भी किया गया है. आरटीएस की इस सीरीज़ में क्लास 11 के JEE स्टूडेंट्स के लिए 12 टेस्ट शामिल हैं, वहीँ क्लास 12 और ड्रॉपर स्टूडेंट्स के लिए 39 टेस्ट रखे गए हैं.

फिजिक्सवाला पूरे भारत के छात्रों को उनकी परीक्षा की तैयारियों के लिए सरल और गुणवत्तापूर्ण संसाधन देने के लिए समर्पित है. रियल टेस्ट सीरीज की ये सफलता फिजिक्सवाला के उस उद्देश्य को पूरा करती है जिसमें हर स्टूडेंट उसकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करना शामिल है. टेस्ट देने पहुंचे बहुत से छात्रों ने मीडिया से बात की और बताया कि PW छात्रों के साथ बहुत मेहनत करता है. बात करने वाले सभी स्टूडेंट्स फिजिक्सवाला के टीचरों से बहुत प्रभावित नज़र आये विशेषकर अलख सर से, जिनके पढ़ने के तरीके से प्रभावित होकर काफी स्टूडेंट्स ने PW को ज्वाइन किया।