फिल सॉल्ट ने RCB के ज़ख्मों पर छिड़का नमक
इंडियन प्रीमियर लीग के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिलिप सॉल्ट ने 87 रनों की पारी खेली. आरसीबी ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. साल्ट के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिलो रूसो ने 22 गेंदों में 35 रनों की नाबाद पारी खेली.
आरसीबी द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने पावर प्ले के अंदर सिर्फ एक विकेट गंवाया। हेजलवुड ने कप्तान डेविड वॉर्नर को छठे ओवर में 22 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। लेकिन ओपनर साल्ट का बल्ला खामोश नहीं रहा. वह बल्ले से आरसीबी के गेंदबाजों को धूल चटा रहे थे।
साल्ट ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 87 रनों की शानदार पारी खेली. दिल्ली की जीत में मिशेल मार्श के 26 और अक्षर पटेल के 8 रनों का भी योगदान रहा. आरसीबी की ओर से हेजलवुड, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
वहीं आरसीबी की ओर से कोहली ने 46 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली. उनके अलावा कप्तान फाफ डुप्लेसी (45) के साथ पहले विकेट के लिए 82 और महिपाल लोमरोर (29 गेंदों पर 54 रन, छह चौके, तीन छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की पारी ने आरसीबी को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
दिल्ली के लिए मिचेल मार्श सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 21 रन देकर दो विकेट लिए। मुकेश कुमार और खलील अहमद को एक-एक विकेट मिला। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।