ऑक्सफोर्ड वैक्सीन कोविशील्ड का फेज-3 ट्रायल पुणे में अगले हफ्ते
नई दिल्ली: ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित और भारतीय सीरम संस्थान द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड-19 टीके का मानव शरीर पर तीसरे चरण का ट्रायल अगले हफ्ते पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल में शुरू हो जाएगा| सरकार संचालित ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने शनिवार को यह जानकारी दी| उन्होंने कहा कि ससून अस्पताल में अगले हफ्ते कोविशील्ड टीके के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू हो जाएगा| इसके सोमवार से शुरू होने की संभावना है| परीक्षण के लिए पहले ही कुछ वॉलेंटियर्स आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा|
नामांकन शुरू
उन्होंने कहा कि शनिवार से अस्पताल ने ट्रायल के लिए वॉलेंटियर्स का नामांकन करना शुरू कर दिया. जो लोग वैक्सीन के लिए वॉलेंटियर करना चाहते हैं, वे अस्पताल को संपर्क कर सकते हैं. फेस दो के ट्रायल भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज और KEM हॉस्पिटल में हुए थे.
SII ने किया AstraZeneca से समझौता
SII ने ब्रिटिश स्वीडिश फार्मा कंपनी AstraZeneca के साथ कोविड-19 वैक्सीन कैंडिडेट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए समझौता किया है, जिसे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने विकसित किया है.