फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मिली मंजूरी, अगले हफ्ते से पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध होगी
नयी दिल्ली: दवा कंपनी फाइजर और बायो एन टेक की कोरोना वैक्सीन को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गयी है और अगले सप्ताह से यह वैक्सीन पूरे ब्रिटेन में उपलब्ध हो जायेगी।
सरकार से मिली मंज़ूरी
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक ब्रिटिश सरकार ने मेडिसिन एंड हेल्थ्केयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी की सिफारिश को मंजूर करते हुए फाइजर की कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की आज मंजूरी दी है। यह वैक्सीन अगले सप्ताह से उपलब्ध हो जायेगी। हालांकि, यह तय करना कि पहले किस आबादी समूह का टीकाकरण किया जायेगा, यह जिम्मेदारी ब्रिटेन की वैक्सीन समिति की है।
ऐतिहासिक क्षण
फाइर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अल्बर्ट बर्ला ने आज कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। फाइजर ने मंगलवार को बताया था कि उसने अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय नियामकों के समक्ष वैक्सीन के सशर्त इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। फाइजर की यह वैक्सीन परीक्षण के दौरान 94 प्रतिशत सफल मानी गयी है। इस वैक्सीन की दो खुराक लेनी होती है।