चुनावी मौसम में किसानों के सरकार ने डीजल पर घटाए 10 रूपये घटाए

टीम इंस्टेंटखबर
कमर तोड़ मंहगाई, बिलबिलाती जनता, कई राज्यों में चुनाव, उपचुनावों के नतीजे। इन सारी बातों का असर यह हुआ कि मोदी सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क 5 रुपये और 10 रुपये घटा दिया. किसानों को खुश करने के लिए डीजल पर एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल की तुलना में दोगुनी घटाई गयी है .


बीते कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता की जेब पर भारी असर पड़ा है. हालांकि अब मोदी सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिल जाएगी. लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि बढ़ते दामों की रफ़्तार में पेट्रोल के पांच और डीज़ल के 10 रूपये कितनी जल्दी खप जाएंगे।

हाल ही में देश की तीन लोकसभा और 14 राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर भी महंगाई के असर की बातें कहीं जा रही हैं. इस उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा था. उसके हाथ से मंडी लोकसभा फिसलकर कांग्रेस के पास चली गई है. साथ ही यहां उसे तीन विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में करारी हार के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी हार ठीकरा केंद्र सरकार पर ही फोड़ा था. जयराम ने कहा था कि बढ़ती महंगाई के चलते प्रदेश में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है.