पेट्रोल पहुंचा 110 के पार, और बढ़ेगी मंहगाई की मार
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना तो अब एक आम बात हो गयी है। आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। नए दाम के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर हुआ है।
अक्टूबर माह में पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत 7.90 रुपये बढ़ी है। सितंबर के आखिरी सप्ताह से लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं। रोजाना पेट्रोल डीजल में 30-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो रही है। बाजार का अनुमान ये है कि अभी क्रूड ऑयल और भी महंगा होगा, जिससे तेल के दाम और भी बढ़ेंगे।