13 राज्यों में पेट्रोल लगा चूका है शतक
पेट्रोल धीरे-धीरे एक के बाद एक राज्य में 100 का आंकड़ा पार करता जा रहा है. अब तक देश के 13 राज्यों में पेट्रोल सेंचुरी लगा चुका है, यानी खुदरा भाव 100 रुपये से ऊपर पहुंच चुका है. बाकी राज्यों में भी पेट्रोल 100 के आंकड़े को पार करने के लिए बिल्कुल सीमा रेखा के करीब पहुंच गया है. (फोटो: आलोक दास, इंडिया टुडे)
पेट्रोल-डीजल में महंगाई का यह आलम है कि केवल जून महीने में अब तक 11वीं बार कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि पिछले महीने मई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 16 बार इजाफा हुआ था. केवल मई में पेट्रोल 4.11 रुपये और डीजल 4.69 रुपये महंगा हुआ. (फोटो: आलोक दास, इंडिया टुडे)
महंगे पेट्रोल से जनता त्रस्त है, और सरकार लाचार दिख रही है. सरकार का तर्क है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेल कंपनियां तय करती हैं, इसलिए जैसे-जैसे क्रूड ऑयल का भाव बढ़ रहा है, पेट्रोल और डीजल भी महंगे होते जा रहे हैं.
देश के 13 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर के पार निकल गया है. महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा, तमिलनाडु, बिहार और श्रीनगर के शहरों में पेट्रोल 100 रुपये लीटर से ऊपर बिक रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में 108.35 रुपये लीटर तक भाव पहुंच गया है.
इन राज्यों में भाव 100 के पार
राजस्थान (गंगानगर)- 108.35 रुपये/लीटर
महाराष्ट्र (मुंबई)- 103.36 रुपये/लीटर
कर्नाटक (बेंगलुरु)- 100.17 रुपये/लीटर
ओडिशा (Koraput)- 102.17 रुपये/लीटर
तमिलनाडु (Kallakurichi)- 100.43 रुपये/लीटर
आंध्र प्रदेश (Visakhapatnam)- 102.89 रुपये/लीटर
बिहार (बांका)- 100.66 रुपये/लीटर
मणिपुर (इम्फाल)- 101.35 रुपये/लीटर
मध्य प्रदेश (भोपाल)- 105.13 रुपये/लीटर
तेलंगाना (हैदराबाद)- 101.04 रुपये/लीटर
जम्मू एंड कश्मीर (श्रीनगर)- 100.26 रुपये/लीटर