डर के मारे घटाए गए हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम: प्रियंका वाड्रा
टीम इंस्टेंटखबर
हाल ही में उपचुनावों में हार के झटके के बाद केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) में कटौती की है। सरकार के इस फैसले पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा है कि सरकार ने दिल से नहीं, डर की वजह से कम किए पेट्रोल-डीज़ल के दाम हैं।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, “ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है। वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है।” बता दें कि प्रियंका गांधी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार हमलावर होती नजर आई हैं।
केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर दो रूपये की वैट में कटौती की है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में अब पेट्रोल और डीजल दोनों ही 12-12 रूपये सस्ता हो गया है।