दिल्ली की गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए लोगो को जाति व धर्म की दीवारों को तोड़ना होगा : लक्ष्य
सीतापुर: लक्ष्य की सीतापुर टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक सायंकालीन कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के गांव सलेमपुर में किया जिसमे गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर दिल्ली की गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए लक्ष्य कमांडरों ने गांव वासियों के साथ एक कैंडल मार्च भी निकाला और इस घटना को बहुत ही शर्मनाक बताया |
इस कैडर कैंप में दिल्ली की गुड़िया का मुद्दा ही छाया रहा | लक्ष्य कमांडरों ने दुःख भरे शब्दों में कहा कि देश की राजधानी में जहाँ देश व प्रदेश के हुक्मरान रहते है वहां एक नौ वर्षीय मासूम गरीब बहुजन समाज की बच्ची के साथ अमानवीय घटना घटती है और हुक्मरानो की जुबानों पर ताले पड़ जाते है, कहीं से कोई आवाज नहीं आती है और तो और इस घटना पर बहुजन समाज के ठेकेदार यानि कि बहुजन समाज के स्वार्थी नेता भी नहीं बोल रहे हैं|
लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि देश के तथाकथित बुद्धजीवी लोग व राष्ट्रीय मीडिया भी इस घटना से नदारद है क्योंकि वह वाल्मीकि समाज की एक गरीब बच्ची थी इसका अर्थ यह है कि देश के तथाकथित उच्च वर्ग के लोग व राष्ट्रीय मीडिया, ऐसी घटना में वे पीड़िता की जाति व धर्म को देखते है अन्यथा यह मासूम बच्ची की घटना देश के कोने कोने में गूंजने लगती और बच्ची को न्याय मिल जाता |
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर देश के नागरिकों की ऐसी मानसिकता रहती है तो ऐसी घटनाओ पर लगाम नहीं लगेगी | उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर लक्ष्य की टीम दिल्ली गई थी और पीड़ित परिवार से मुलाकात करके आर्थिक सहयोग भी किया था |
लक्ष्य की महिला कमांडरों ने कहा कि वे इस घटना को दबाने नहीं देंगी | लक्ष्य कमांडर गुड़िया को न्याय दिलाने के लिए गांव गांव जायेंगे और विरोध प्रदर्शन करेंगे |
इस कैडर कैम्प व कैंडल मार्च में लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध, रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, राजकुमारी कौशल, विमला रानी, रेशमा देवी, श्री देवी, प्रियंका भारती, माया देवी, सावित्री, शिव कुमारी,फूलन देवी लक्ष्य युथ कमांडर विनय प्रेम, राहुल कुमार, कुलदीप बौद्ध, सीता राम, सिया नन्द गौतम, पवन कुमार भारती, गोविन्द कुमार बौद्ध, धर्मेंद्र बौद्ध, अशोक कुमार, डॉ एस के भारती, विपिन भारती, सुभाष चंद्र गौतम, पंकज राजवंशी, नरेंद्र राज, अक्षय कुमार गौतम, प्रेम शंकर भारती ने हिस्सा लिया |