नगालैंड में अमित शाह और अफस्पा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
टीम इंस्टेंटखबर
नगालैंड में बेकसूर ग्रामीणों की सुरक्षाबलों के हाथों मौत का मामला गरमाता जा रहा है. शनिवार को नगालैंड की राजधानी कोहिमा में बड़ा विरोध प्रदर्शन निकाला गया. इसमें गृह मंत्री अमित शाह और अफस्पा कानून के खिलाफ लोगों की नाराजगी देखी गई. प्रदर्शनकारियों ने संसद में पिछले हफ्ते दिए गए अमित शाह के बयान को झूठा और बनावटी करार दिया और उनसे माफी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला जलाया और अपना आक्रोश जाहिर किया.
गौरतलब है कि नगालैंड के मोन जिले में पिछले हफ्ते सेना के हाथों ग़लत पहचान के कारण 8 बेक़सूर ग्रामीणों को मार दिया. इसके बाद भड़की हिंसा में 6 और ग्रामीणों की मौत हुई थी, जबकि एक सैनिक की जान गई थी.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अफस्पा को नगालैंड से तुरंत हटाया जाना चाहिए. उन्हें आशंका है कि अफस्पा का इस्तेमाल इस मामले में शामिल सैनिकों को बचाने के लिए किया जा सकता है.
प्रदर्शन करने वालों में ओटिंग गांव के ग्रामीण भी शामिल थे, जिनके समुदाय के लोग उस घटना में मारे गए थे. ये जनजातियां कोनयाक समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से माफी की मांग की है. साथ ही संसद में दिए गए उनके बयान को संसदीय रिकॉर्ड से हटाने को भी कहा है.