दिल्ली:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि भारत के विभाजन से पाकिस्तान के लोग खुश नहीं हैं, वो उसे बड़ी गलती मानते हैं. इसी के साथ उन्होंने भारत के विभाजन को डरावना बताया है और अखंड भारत को सत्य बताया है. मोहन भागवत ने ये बात किशोर क्रांतिकारी हेमू कलानी की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

इसी के साथ उन्होंने नए भारत के निर्माण पर भी जोर दिया है और अखंड भारत को बड़ा सच बताया. उन्होंने सवाल किया कि जो लोग अपनी जिद में आकर भारत से अलग हुए थे, क्या वो अब भी खुश हैं? वहां एक दर्द है. वहीं दोनों देशों के संबंधों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, भारत की संस्कृति दूसरो पर हमला करने वाली नहीं है. अपनी बात को उन्होंने और समझाया कि उनके कहने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए. भारत का कल्चर उस तरह का है ही नहीं कि वो दूसरों पर हमला करे. हा लेकिन भारत कल्चर ये है कि अपनी सरक्षा के लिए दूसरों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दें. मोहन भागवत ने पाकिस्तान की आंतरिक कलह और आर्थिक स्थिति में मची उथल-पुथल को लेकर भी बयान दिया कि जो सही है वह बरकरार है, जबकि जो गलत है वह आता है और चला जाता है.