शान्ति समिति की बैठक में धर्मगुरूओ व संभ्रान्तजनो ने सहयोग के प्रति किया आश्वास्त


उमंग अग्रवाल

उमंग अग्रवाल

जरवल, बहराइच । श्रावण मास व आगामी त्यौहार को शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु पुलिस विभाग द्वारा जरवल चौकी प्रांगण में शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक में क्षेत्र के संभ्रान्त लोगो व धर्म गुरूओ से अपने-अपने घरो में रहकर पूजा-अर्चना करने व त्यौहार मनाने की बात कही गई।

शान्ति समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरवलरोड थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह (harshverdhan singh) ने कहा कि पूर्व की भांति भाई-चारे की मिसाल पेश करते हुए क्षेत्र में आगामी त्यौहारों को भी शान्तिपूर्ण माहौल में मनाया जाये। बैठक में जरवल चौकी प्रभारी मो0 अफजल खान (Afzal Khan) ने सभी क्षेत्रवासियो को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्रीय पुलिस हर पल आपकी सुरक्षा व मदद के लिये तैयार है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपसी व साम्प्रदायिक समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

बैठक में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जिले में धारा-144 लागू है ऐसे में 5 से अधिक लोग कहीं भी एकत्र नही हो सकते है। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा (kanvad yatra) पर रोक है ऐसे में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने के निर्णय का अनुपालन अवश्य करें। कोरोना संक्रमण के चलते अपने-अपने घरो मे रहकर त्यौहार मनाने से आप व आपके परिजन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। बैठक मेे उपस्थित धर्म गुरूओ व संभ्रान्त लोगों ने पुलिस अधिकारियो को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र मेें आपसी भाई-चारे को कायम रखते हुए त्यौहार मनाये जायेंगे ।

बैठक के अंत में कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार, विजय कुमार, शिव कांवरिया संघ अध्यक्ष कैलाश नाथ सोनी, उपाध्यक्ष सोनू सोनी, ईश्वर चंद गुप्ता, दिलेराम भारती, कमाल अहमद, आवेश अहमद, राजू कुरैशी, खैबर, रौनक कसौधन, लल्लन कसौधान आदि मौजूद रहे।