बहुजन समाज के लोगों को जातियों की ऊंच-नीच की बीमारी से छुटकारा पाना होगा : लक्ष्य
झाँसी: लक्ष्य की टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन झाँसी जनपद के गांव सेमरी में किया जिसमें लखनऊ से आईं लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या व राजकुमारी कौशल मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुईँ ।
बहुजन समाज एक विशाल समाज है उसके बावजूद उसकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति हजारों वर्षों से दयनीय रही है इसके कई कारण हैं लेकिन मुख्य कारण उनकी हजारों जातियां हैं जिसमें उनके लोग अपनी जाति को ऊँचा व दूसरी जाति के लोगों को नीचा समझते हैं जो बहुजन समाज के भाईचारे की मजबूती में एक बहुत बड़ा रोड़ा है अर्थात यह जातिवाद एक मानसिक बीमारी है जो हजारों वर्षों से उनका पीछा ही नहीं छोड़ रही है और या यूँ कहें कि इन जातियों के लोग अपनी अपनी जातियों में मस्त हो गए और और अपनी दयनीय स्थिति में ही खुश हैं, जिसका फायदा मुट्ठी भर दूषित मानसिकता वाले लोग उठाते आए हैं, यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने सम्बोधन में कही ।
लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि अगर अपनी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार चाहते हो तो जातियों की इस ऊंच नीच की बीमारी से छुटकारा पाना होगा और आपस में एक मजबूत भाईचारा बनाना होगा ।
गांव वासियों ने लक्ष्य कमांडरों के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वो जिला झाँसी में लक्ष्य की टीम को मजबूत करेंगे और अपनी अपनी जातियों के कवच से बहार निकलकर समाज में भाईचारा बनायेगें ।
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, रूबी गौतम, रमाकांती यादव, आयुषी यादव, अभय यादव, नमन यादव, डॉ विनय यादव, पवन कुमार, मनोज कुमार निराला, पवन गुप्ता, शैलेन्द्र आर्या ने हिस्सा लिया तथा इस कैडर कैम्प का आयोजन इं प्रिंस यादव ने किया |