संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश
बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन।
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
आज बाराबंकी से इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव हमारे और आपके भविष्य का चुनाव है। एक तरफ वह लोग है जो संविधान को बदलना चाहते हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है जो संविधान को बचाना चाहती है। आज बाराबंकी में उमड़ी जनसैलाब यह बता रही है कि जो संविधान बदलने निकले है, देश की जनता उन्हें ही बदलने जा रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में युवाओं के साथ सबसे ज्यादा खिलवाड़ किया गया है। पूरे प्रदेश समेत देश भर में पेपर लीक के अलावा इन्होंने एक ऐसी योजना लाई है, जिसके साथ देश का नौजवान 4 साल में रिटायर हो जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर अपने ड्यूटी के दौरान कोई नौजवान शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाएगा।
वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे ने कहा कि बाराबंकी के इस जनसभा में उपस्थित भीड़ ये बताने के लिए काफी है कि संविधान विरोधी बीजेपी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में महंगाई बेरोजगारी चरम पर है, हर तरफ हाहाकार मचा है लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश भर में इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सभी वर्ग समेत युवा छात्र महिलाएं किसान इंडिया गठबंधन के साथ हैं। पूरे देश भर में बदलाव की आंधी चल रही है, इसीलिए बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी बौखलाहट में आम जन को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।
इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को मुख्य रूप से पूर्व सांसद डा0 पी0 एल0 पुनिया, रामसागर रावत, ए0पी0 गौतम, विधायक धर्मराज सिंह यादव उर्फ सुरेश यादव, गौरव रावत, पूर्व मंत्री विधायक फरीद महफूज किद्वई, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व विधायक राजेश यादव राजू, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामगोपाल रावत, सरवर अली खां, अरविन्द यादव, राजलक्ष्मी वर्मा, चेयरमैन रेहान कामिल, चौधरी अदनान, चेयरमैन इरशाद अहमद कमर, चेयरमैन प्रति0 अयाज खां, वीरेन्द्र प्रधान, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधी सुरेन्द्र सिंह वर्मा, आदि ने सम्बोधित किया तथा चेयरमैन नगरपालिका बाराबंकी शीला सिंह वर्मा, कुसुम लता रावत, पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद, जिला पंचायत धर्मेन्द्र यादव,सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू सहित हजारों हजार इण्डिया गठबन्धन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।