लॉन्ग कोविड मरीज़ों के पेनिस का घट रहा है साइज
टीम इंस्टेंटखबर
एक अमेरिकी शख्स ने दावा किया है कि कोरोना की वजह से उसके प्राइवेट पार्ट की लंबाई घट गई. इस शख्स की बात का यूरोलॉजिस्ट्स भी समर्थन कर रहे हैं, उनके मुताबिक ऐसा होना संभव है क्योंकि कोविड के चलते रक्त वाहिकाओं को नुकसान के कारण पेनिस का साइज छोटा हो सकता है
अमेरिकी शख्स ने दावा किया है कि कोविड के कारण उसका प्राइवेट पार्ट डेढ़ इंच छोटा हो गया है. शख्स ने यह भी कहा कि जब उसने इस बारे में डॉक्टरों से सलाह ली तो उन्होंने कहा कि इसे ठीक नहीं किया जा सकता.
अमरीकी शख्स के मुताबिक ‘पिछले साल जुलाई में मुझे कोविड हुआ था और मैं बहुत बीमार था. जब मैं अस्पताल से बाहर निकला, तो मुझे कुछ इरेक्टाइल डिसफंक्शन था. वह धीरे-धीरे कुछ इलाज से ठीक हो गया, लेकिन पेनिस लगभग डेढ़ इंच छोटा हो गया. इरेक्टाइल डिस्फंक्शन को आम बोलचाल की भाषा में ‘नपुंसकता’ भी कहा जाता है. अमेरिका की Urologist Ashley Winter MD ने बताया कि कोविड के बाद प्राइवेट पार्ट का सिकुड़ना इरेक्टाइल डिसफंक्शन का एक प्रभाव है. उन्होंने कहा- “यह सच है कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने से पेनिस छोटा हो जाता है.”
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की एक स्टडी में भी पाया गया कि जिन 200 लोगों में लॉन्ग कोविड के लक्षण थे, उनमें से कई लोगों में पेनिस की लंबाई घटना भी एक समस्या थी.
यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की रिसर्च के मुताबिक 56 देशों के रोगियों में 203 लक्षणों की पहचान की गई. लैंसेट की ईक्लिनिकल मेडिसिन में प्रकाशित रिजल्ट के अनुसार, लगभग 5 प्रतिशत पुरुषों को “पेनिस के आकार में कमी” का सामना करना पड़ा और लगभग 15 प्रतिशत पुरुषों ने यौन समस्या की शिकायत की. कोरोना इरेक्टाइल डिसफंक्शन के जोखिम को 20 प्रतिशत तक बढ़ा देता है.