पीसीडीए (एससी) पुणे महिला वर्ग की चैंपियन, पीसीडीए (एएफ) का सपना टूटा
11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी पुरुष व महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
पुरुषों का फाइनल सीडीए जबलपुर व पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के बीच रविवार को
लखनऊ। अपेक्षा सुली (दो विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी के बाद पूनम मुले (नाबाद 27) की उम्दा पारी से पिछले संस्करण की उपविजेता पीसीडीए (एससी) पुणे ने 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी पुरुष व महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एनआर स्टेडियम पर फाइनल में पीसीडीए (एससी) पुणे ने पिछली विजेता पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली को नौ विकेट से पराजित किया।
पीसीडीए (एएफ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट पर मात्र 37 रन बनाए। नेहा (2) व तनु (00) की सलामी जोड़ी 9 रन ही जोड़ सकी। संगीता (10) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। पीसीडीए (एससी) पुणे से अपेक्षा सुली को दो विकेट मिले।
जवाब में पीसीडीए (एससी) पुणे ने मात्र 4.1 ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाकर खिताब जीत लिया। सलामी बल्लेबाज श्वेता नायडू (1) के जल्द आउट होने के बाद अपेक्षा सुली ने नाबाद 9 व पूनम मुले ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।
विशेष पुरस्कारों में सीडीए जबलपुर की कामिनी तिवारी ने वीमेंस ऑफ द टूर्नामेंट के साथ सर्वश्रेष्ठ बैटर की ट्रॉफी जीती। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पीसीडीए (एससी) पुणे की अपेक्षा सुली और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक पीसीडीए (एएफ) की शिल्पी गुप्ता चुनी गयी।
सीडीए जबलपुर व पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ पुरुष वर्ग के फाइनल में
पिछली विजेता सीडीए जबलपुर और पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ ने पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। सीएसडी सहारा गोमतीनगर पर पहले सेमीफाइनल में सीडीए जबलपुर ने शलभ श्रीवास्तव (81) के अर्धशतक से पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली को 9 विकेट से हराया। पीसीडीए (एएफ) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। जवाब में सीडीए जबलपुर ने शलभ श्रीवास्तव (नाबाद 81) व सीपी सिंह (37) की पारी से 16.3 ओवर में 1 विकेट पर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दूसरे सेमीफाइनल में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ ने कप्तान आरिश आलम (75) के अर्धशतक से पीसीडीए (एससी) पुणे को 11 रन से शिकस्त दी। पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। जवाब में पीसीडीए (एससी) पुणे निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी।
पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के विवेक सिंह ने तीन जबकि रविंद्र व देवेंद्र ने 2-2 विकेट हासिल किए। पुरुष वर्ग का फाइनल सीडीए जबलपुर व पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के बीच रविवार को सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर पर सुबह 9 बजे से खेला जाएगा।