PCB ने फिर कहा, आप पाकिस्तान नहीं आ सकते तो हम भारत कैसे जा सकते हैं?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति के प्रमुख नजम अजीज सेठी ने एकबार फिर कहा है कि एशिया कप के बारे में लिए गए फैसले का भारत में होने वाले विश्व कप पर प्रभाव पड़ सकता है. नजम सेठी ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की स्पष्ट स्थिति है कि वह एशिया कप 2023 की मेजबानी से पीछे नहीं हटेगा।
जियो न्यूज पर नजम सेठी ने विशेष साक्षात्कार देते हुए कहा कि एशिया कप से जो फैसला लिया जाएगा उसका असर विश्व कप पर भी पड़ेगा. नजम सेठी ने कहा कि अगर भारत एशिया कप के मैच किसी तीसरे देश में खेलता है तो हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में भी होगा. उन्होंने कहा कि एशिया कप का 80% रेवेन्यू भारत-पाकिस्तान मैच से आता है, हमने सारा होमवर्क पूरा कर लिया है, शेड्यूल भी पेश कर दिया गया है.
तीसरे देश के अतिरिक्त खर्च के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एशियाई क्रिकेट परिषद इसे वहन करेगी। नजम सेठी का कहना है कि हमारी तरफ से एक रेड लाइन है, भारत को एशिया कप खेलने पाकिस्तान आना चाहिए या किसी तीसरे देश में खेलना चाहिए.
अध्यक्ष प्रबंधन समिति नजम सेठी का कहना है कि एशिया कप के बहिष्कार से पाकिस्तान को एक अरब का नुकसान होगा, विश्व कप में भारत जाने से इनकार करने पर आईसीसी से संबंध प्रभावित होने का डर है. पाकिस्तान जाने और खेलने पर भारत सरकार रोक लगा रही है, भारतीय क्रिकेट बोर्ड इसका लिखित प्रमाण दें। नजम सेठी ने कहा कि भारतीय बोर्ड सरकार के इनकार पर कोई ठोस सबूत देने में नाकाम रहा है, पाकिस्तान अब सुपर लीग से इतना पैसा कमाता है कि आईसीसी नुकसान की भरपाई कर सके.