लिस्टिंग के दिन ही Paytm में लगा लोअर सर्किट, निवेशक हुए कंगाल
बिजनेस ब्यूरो
गुरुवार को पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस की लिस्टिंग काफी खराब रही और लोअर सर्किट भी लग गया। पहले ही दिन स्टॉक करीब 26.2 पर्सेंट लुढ़ककर 1,586 रुपये के भाव पर आ गए। कंपनी के प्रवर्तकों को सरकार का करीबी माना जाता है.
pay tm के शेयर अपने 2150 रुपये के इश्यू प्राइस से 9 पर्सेंट नीचे 1950 रुपये पर लिस्ट हुए। बाद में बीएसई पर स्टॉक का भाव 27.25 पर्सेंट गिरकर 1,564.15 रुपये तक चला गया और इसमें लोअर सर्किट लग गया।
pay tm ने अपने आईपीओ के साइज को 16,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 18,300 करोड़ रुपये कर दिया और इसने अपनी कीमत भी बढ़ा दी थी। हालांकि कंपनी के आईपीओ को 8-10 नवंबर के दौरान सिर्फ 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो उम्मीद से कम रहा। इसमें भी सबसे अधिक योगदान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB) का रहा, जिनके अपने कोटे के लिए आरक्षित शेयरों को 2.79 गुना सब्सक्राइब किया था।