गाँव गाँव बैंकिंग सुविधाएँ पहुँचाने के लिए पेनियरबाय ने लांच किया इंद्रधनुष क्लब
लखनऊ
बैंक अगर गाँव गाँव नहीं पहुँच सकते तो बैंकिंग सेवाएं तो पहुँच सकती हैं, इसी ज़िद को पूरा करने के लिए भारत के लीडिंग ब्रान्च्लेस बैंकिंग और डिजिटल नेटवर्क पेनियरबाय ने आज एक अनोखा कल्ब लांच किया जिसका नाम है इंद्रधनुष। इंद्रधनुष ऐसे लोगों का संगम है जिसमें छोटे दूकानदार, रिटेलर्स, मोबाइल स्टोर्स, मेडिकल स्टोर्स, किराना स्टोर्स को चलाने वाले स्थानीय निवासियों के लिए दुर्गम बैंकिंग और गैर-बैंकिंग सेवाओं का ऑपरेशन करते हैं. इंद्रधनुष का लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक 10,000 आउटपरफॉर्मिंग रिटेलर्स को अपने साथ जोड़ना हैं। इंद्रधनुष क्लब उत्तर प्रदेश के 25 से अधिक पथप्रदर्शक छोटे रिटेलर्स को सम्मानित करेगा, जो देश भर के 250 से अधिक लास्ट माइल चैंपियन हैं, इनमें से पांच लोगों का आज लखनऊ में सम्मान किया गया.
पेनियरबाय उन छोटे रिटेलर को हीरो मानता है जो नकद निकासी, पेंशन, आधार बैंकिंग, बिल भुगतान और रिचार्ज, बीमा, जैसी सेवाओं को अपने स्टोर से उपलब्ध करा रहे हैं. वर्तमान में, यूपी में 95,600 से अधिक रिटेलर हैं, जिनमें से 25 से ज्यादा ने अपने प्रभावशाली योगदान के साथ इंद्रधनुष क्लब में जगह बनाई है। इन्हीं में एक हैं आजमगढ़ की हेमा सरोज जी जिन्होंने तमाम घरेलू परेशानियों का सामना करते हुए पेनियरबाय के साथ जुड़कर अपनी एक पहचान बनाई। कुछ समय पहले तक जिन्हें गाँव के लोग भी सही से नहीं जानते थे आज आसपास के गांवों के लोग भी जान गए हैं पहचान गए हैं. हेमा सरीज कहती हैं कि उन्हें यह पहचान पेनियरबाय ने दिलाई। आज वो एक चलता फिरता बैंक हैं, वो कहीं भी हों आपको बैंकिंग सुविधाएं देने को हमेशा तैयार रहती हैं.