कंगना विवाद पर बोले पवार, बीएमसी ने किया अपने नियमों का पालन, राज्य सरकार का कोई रोल नहीं
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच चल रहा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बीएमसी ने हाल ही में कंगना के ऑफिस को तोड़ दिया था, जिसको लेकर कंगना काफी नाराज चल रही है। इस बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने पूरे विवाद से खुद को अलग कर लिया है और एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा है कि इस मामले में राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है।
BMC ने किया नियमों का पालन
शरद पवार ने कहा कि कंगना रनौत के ऑफिस को तोड़ने का काम बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीएमसी ने अपने नियमों और अधिनियम का पालन किया है।
तोडा गया था कंगना के ऑफिस का अवैध निर्माण
बता दें कि शिवसेना के नियंत्रण वाली बीएमसी ने बुधवार सुबह कंगना रनौत के ऑफिस में ‘अवैध निर्माण’ को गिराने के लिए कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि इसके कुछ ही देर बाद कोर्ट से कंगना को राहत मिल गई और बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई।