पिछले 74 सालों में देशभक्ति नही सिखाई या पढ़ाई गई: केजरीवाल
टीम इंस्टेंटख़बर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि आजादी के 75वें साल में हम एंटर कर रहे हैं लेकिन पिछले 74 सालों में देशभक्ति नही सिखाई या पढ़ाई गई. उन्होंने कहा कि आज खुशी है कि 75वें समारोह पर दिल्ली सरकार देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. अब दिल्ली के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा.
केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका की राष्ट्रपति की पत्नी दिल्ली सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास अटेंड करने आयीं थी. देशभर में दिल्ली की चर्चा हो रही है. कल के टाटा और बिरला आज दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा ले रहे हैं. सीएम ने कहा कि बेसिक ज़रूरतें पूरा करने की ज़िम्मेदारी सरकार की होती है और दिल्ली सरकार पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा फ्री में दे रही है.
केजरीवाल ने कहा कि 27 सितंबर को शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जन्मदिन है. उसी दिन से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया जाएगा. ये हम लोगों की शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि है.