रोज़ी रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है पसमांदा मुसलमान: मो. अकरम अन्सारी
लखनऊ:
मोमिन अन्सार सभा का 12 वॉ राष्ट्रीय भागीदारी सम्मलेन बराए समाजी , सियासी शराकतदारी सहकारिता भवन लखनऊ मे मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्यमंत्री उ. प्र. थे l मोमिन अन्सार सभा का यह 12 वॉ राष्ट्रीय सम्मेलन है जो 2010 से लगातार बुनकरो , दस्तकारों , सहित पस्मान्दा मुसलमानो के रोज़गार , शिक्षा , सुरक्षा के लिये संघर्ष कर रहा है जो आज भारत के बुनकरो , दस्तकारों सहित पस्मान्दा मुसलमानो का सबसे बड़ा संगठन है l
सम्मेलन मे उ. प्र. के सभी ज़िलों, नगरो सहित उत्तराखण्ड , बिहार , मध्यप्रदेश , दिल्ली , राजस्थान , झारखण्ड , पश्चिमी बंगाल आदि प्रदेशो के मोमिन अन्सार सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी तादाद मे शामिल हुऐ l
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मो. अकरम अन्सारी ने कहा कि बुनकर , दस्तकार सहित पस्मान्दा मुसलमान मन्दी के दौर से गुज़र रहा है रोज़ी रोटी और अपने बच्चो की शिक्षा के लिये संघर्ष कर रहा है l आज दस्तकारों के पास आर्डर नहीं है जो थोड़ा बहुत है तो भी वहा जी एस टी जैसे क़ानूनी उलझनों मे फ़सा हुआ है सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा l
अकरम अन्सारी ने कहा की उ. प्र. और पश्चिमी बंगाल मे नगर निकाय चुनाव होने जा रहा है जिसमे पस्मान्दा मुसलमानो को एक जुटता के साथ चुनाव लड़ना होगा इन छोटी विधानसभाओ में पहुँच कर अपनी समस्याओ को उजागर कर हल करना होगा जब तक पस्मान्दा मुसलमान अपनी आबादी के अनुपात मे सदनों मे नहीं पहुंचेगा तब तक अपनी समस्याओ पर कोई कामयाबी हासिल नहीं कर सकेगा l
सम्मलेन मे दस सूत्रीय माँग पत्र भी मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्यमंत्री को केंद्र सरकार व उ. प्र. सरकार के लिये सौपा गया की केंद्र सरकार व राज्य सरकार इसका संज्ञान लेगी जिससे पस्मान्दा मुसलमानो को राहत मिल सकेगी माँग पत्र मे प्रमुख रूप से पस्मान्दा मुसलमानो को दलितों की तरह आरक्षण , दस्तकारों को सरकारी योजनाओं मे ज़मीनी स्तर पर समंजस्य बनाकर कार्यवाहन , शिक्षण संस्थानों के लिये ज़मीन , तथा प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी परिवार के एक सदस्य की गलती किये जाने पर उसके परिवार के मकान पर बुलड़ोज़र चला दिया जाता है जिसकी वजह से परिवार के बाकी लोगो को बेघर होना पड़ता है जिससे बाकी के निर्दोष सदस्यो को भी सज़ा मिलती है इस पर प्रदेश सरकार से रोक लगाते हुऐ विचार करने आदि की माँग की गई l
राष्ट्रीय अध्यक्ष अकरम अन्सारी ने रईस अहमद लखनऊ को मोमिन अन्सार सभा का राष्ट्रीय सचिव ( मन्त्री ) मनोनीत किया l सम्मेलन मे प्रमुख रूप से रिज़ाउर्रहमान अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष बिहार , ज़हीर अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड , रिज़वान अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश , शाहिद अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान , क़य्यूम अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी बंगाल , हाफ़िज़ रफ़ीक़ अहमद प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश , नसीम अन्सारी कर्या. राष्ट्रीय अध्यक्ष , मो. इकराम अन्सारी राष्ट्रीय महामंन्त्री , मेराजउद्दीन अन्सारी मेरठ , शाकिर अली लखीमपुर , अकबर अन्सारी शामली, मैनुद्दीन अन्सारी कुशीनगर , जमील अहमद अज्जू मऊ शमशुल क़मर बदायूं , फुरक़ान मुज़फ्फरनगर , परवेज़ अन्सारी बुलंदशहर, यासिर अन्सारी अमरोहा , ज़ाहिद अन्सारी रामपुर , डॉ. इशतियाक बिजनौर , ज़ियाउद्दीन अन्सारी शाहजहांपुर , नसीमुद्दीन अन्सारी सीतापुर , शब्बीर अन्सारी गोण्डा , गुलाम मुस्तफ़ा , मेहबूब आलम बाराबंकी, शफ़ीक़ अन्सारी उन्नाव , सुहैल अन्सारी कानपुर , अनवर जमाल अमेठी , अख़्तर अन्सारी प्रतापगढ़ , नजमुल अन्सारी इलाहाबाद , ज़ियाउर्रेमान बनारस , शफीकुर्रेहमान पहलवान मऊ , नियाज़ सुल्तानपुरी , क़वी सुल्तानपुरी सुल्तानपुर, अय्यूब अन्सारी , वकील अन्सारी गोरखपुर , कमरुज़्ज़मा अन्सारी, नूरुद्दीन अन्सारी गाज़ीपुर ,अय्यूब अन्सारी जालौन, हाफ़िज़ शाह आलम संतकबीर नगर , अब्दुल रशीद एडवोकेट, हबीब अन्सारी मेरठ, इसरार अन्सारी एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष मोमिन अधिवक़्ता सभा , डॉ. आसिफ कलाम प्रदेश अध्यक्ष
मोमिन डॉक्टर सभा , ज़ियाउद्दीन अन्सारी कार्य. प्रदेश अध्यक्ष मोमिन प्रबुद्ध सभा , रहमत लखनवी प्रदेश अध्यक्ष , फहीम फ़ाक़ीर महामंत्री मोमिन साहित्य सभा , हारुन राइनी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन राईन सभा , मो. सुलेम प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हलवाई सभा , शफ़ीक़ हसीरी प्रदेश अध्यक्ष, साबिर हसीरी , मोमिन हसीरी सभा , हमायु सिद्दीकी कार्य. प्रदेश अध्यक्ष मोमिन माहिगीर सभा , क़वी खां प्रदेश अध्यक्ष मोमिन पठान सभा , मेराज अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन दिव्यांग सभा , हाफ़िज़ मो.अनीस कसगर प्रदेश अध्यक्ष मोमिन कसगर सभा फ़क़रुलहूदा अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन युवा छात्र सभा , शुएब अन्सारी , एजाज़उल हसन, मो. अतहर अन्सारी , इमरान अहमद राजू , रिज़वान उमर तथा अतिथि डॉ. अर्चना छाबड़ा राष्ट्रीय संयोजक /राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रवादी जन समाज पार्टी ,रविदास मेहरोत्रा विधायक, अनिल बजाज अध्यक्ष अखिल भारतीय पंजाबी सभा , अशोक मोतियानी अध्यक्ष सिन्धु सभा शिराज़ुद्दीन समाजी खिदमतगार आदि उपस्थित थे l