टेबल टेनिस की विमेंस टीम इवेंट में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने रोमानिया को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में मनिका बत्रा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने अपने दोनों सिंगल्स मैच जीते थे। इसके अलावा श्रीजा अकुला/अर्चना कामत को डबल्स मैच में जीत मिली थी। भारत पहली बार विमेंस टीम कैटेगरी में हिस्सा ले रहा था। अपनी पहली ही कोशिश में भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है।

एक समय मैच दोनों देशों के बीच 2-2 की बराबरी पर चल रहा था। इस दौरान मनिका बत्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें मैच में सीधे गेम में जीत हासिल कर भारत को अंतिम-आठ चरण में पहुंचा दिया। उन्होंने पांचवे गेम को 11-5, 11-9, 11-9 से जीता था। इसी के साथ भारत महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है।

पहले युगल मुकाबले में श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की जोड़ी का सामना रोमानिया की एडिना और समारा की जोड़ी से हुआ था। भारतीय जोड़ी ने रोमानिया की जोड़ी को 11 9, 12 10, 11 7 के अंतर से हरा दिया। इसके बाद मनिका ने बर्नाडेट को 11 5, 11 7, 11 7 से हरा दिया था। लगातार दो मैचों जीतने के बाद भारत ने 2 0 की बढ़त बना ली थी।

तीसरे मैच में श्रीजा अकुला सिंगल्स मैच में एलिजाबेट समारा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अर्चना कामथ को बर्नाडेट के खिलाफ भी हार गई थी। उन्हें 5 11, 11 8, 7 11, 9 11 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद मैच 2-2 बराबरी पर आ गया था।