Parali Problem: पराली पर अब पलटे केजरीवाल, कहा-किसान नहीं हमारी सरकार ज़िम्मेदार
दिल्ली:
अरविंद केजरीवाल दिल्ली में प्रदूषण पर अपनी सफाई में कहा कि यह सिर्फ दिल्ली की समस्या नहीं है. हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान के शहरों के अलावा कानपुर और बिहार के मोतिहारी में भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है. कभी पराली जलाने की समस्या के पंजाब की अकाली और कांग्रेस सरकार को कोसने वाले केजरीवाल ने कहा कि ये समय एक दूसरे को गाली देने या राजनीति करने का नहीं है. हम मानते है कि पंजाब में पराली जल रही है, इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं है, हमारी सरकार है, हम जिम्मेदारी लेते हैं.
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जा रहा है. वहीं, ऑड-ईवन पर अभी चर्चा चल रही है. स्पोर्ट्स और आउटडोर एक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई. बिहार, राजस्थान समेत अन्य उत्तर भारत में प्रदूषण की समस्या है. प्रदूषण को लेकर केंद्र को सामने आना होगा, ये सिर्फ पंजाब की वजह से नहीं हो रहा है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि ब्लेम-गेम, राजनीति से समाधान नहीं. हमें सिर्फ 6 महीने का समय मिला. काफी कदम उठाए, कुछ सफल हुए. मुझे उम्मीद है कि निरंतर प्रयास से अगले साल तक पराली जलने के घटनाएं काफी कम होंगे. प्रदूषण पूरे उत्तर भारत की समस्या है. जितनी हवा दिल्ली में खराब है, उतनी ही हवा यूपी, हरियाणा, बिहार-राजस्थान के शहरों की खराब है. इसके लिए सिर्फ आप जिम्मेदार नहीं है. केंद्र को आगे आकर कदम उठाने पड़ेंगे ताकि, उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाया जा सके.