पैरा एशियाई खेल: भारतीय दृष्टिबाधित जूडोका कपिल ने रजत तो कोकिला ने दिलाया कांस्य पदक
हांगज़ऊ., चाइना:
हांगज़ऊ, चाइना में चल रहे चौथे पैरा गेम्स में दृष्टि बाधित जूडोकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुये एक रजत व 1 कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है. भारत की दृष्टिबाधित जूडो टीम की तरफ से कपिल परमार ने -60 किग्रा. भारवर्ग में भारत को पहला रजत पदक और कोकिला ने -48 किग्रा. भारवर्ग में पहला कांस्य पदक दिलाया।
कपिल परमार ने अपनी पहली बाउट में थाईलैण्ड को हराया वहीँ सेमीफाइनल में यमन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया मगर फाइनल में ईरान के जुडोका से पार न पा सके और हारकर रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
कोकिला ने अपनी पहली बाउट में चीन को हराया, सेमीफाइनल में कज़ाकिस्तान से हारी और तीसरे स्थान के लिये ताइपे को हराकर कांस्य पदक जीता।
इनके अलावा जानकी बाई (-48 किग्रा. भारवर्ग ) ने पाचवाँ स्थान प्राप्त किया। इस पैरा एशियन गेम्स में 17 देशों के 144 जूडोकाओं ने प्रतिभाग किया ।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी कपिल ने कई अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर 05 स्वर्ण, 01 रजत व 03 कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित कर चुके हैं। कोकिला ने भी कई अंतर्राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग कर 01 स्वर्ण, 02 रजत व 03 कांस्य पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित कर चुकी हैं।