महाराष्ट्र में पपीते से लदा ट्रक पलटा, 15 मज़दूरों की मौत
नई दिल्ली: जलगांव जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें 15 मज़दूरों के मौत की खबर है. जानकारी है कि जलगांव जिले के यावल तहसील में किनगांव के पास सड़क दुर्घटना हुई है.
पपीते से लदी थी गाड़ी
यावल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात एक ट्रक पपीते लेकर जा रही थी, जो अचानक पलट गई. हादसे के वक्त पपीतों के ऊपर सो रहे मजदूर हादसे से गाड़ी के चपेट में आ गए. हादसे में 15 लोगों के मौत की खबर है. वहीं, तीन लोग जख्मी हैं, उनका इलाज चल रहा है. जलगांव पुलिस के मुताबिक, ट्रक रावेर जा रहा था. सभी मजदूर रावेर के रहने वाले थे. इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि मृतकों में तीन और पांच वर्ष के दो बच्चे और 15 वर्षीय एक किशोरी भी शामिल हैं.
हादसे में 15 लोगों की मौत
अधिकारी के अनुसार मृतक जिले के अभोदा, विवरा, केर्हाला गांव और रावेर तहसील के निवासी थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और ट्रक चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हुए हैं.
घायलों में दो की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार घायलों को जलगांव के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. जलगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवली ने बताया कि वाहन में शायद कोई तकनीकी खराबी होने के कारण हादसा हुआ.