मेरे बिकिनी पहनने से पापा को कभी कोई दिक्कत नहीं रही: रकुल प्रीत
बॉलीवुड और साउथ इंडियन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह को आज कौन नहीं जानता। साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपने अभिनय के दम पर खास मुकाम हासिल करने वाली रकुल प्रीत सिंह अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। रकुल प्रीत सिंह ने साल 2011 में पीजेंट में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिकिनी पहनना जरूरी होता है।
रकुल प्रीत सिंह इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन उनकी मां को अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था। रकुल ने हाल ही में इस बारे में बातचीत की। रकुल ने कहा, ‘मेरी मां को मुझ पर बहुत ज्यादा भरोसा था। उन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया और कहा कि मुझे यकीन है कि तुम कर लोगी। आप यकीन नहीं करेंगे कि कई बच्चों को पेरेंट्स का सपोर्ट नहीं मिलता लेकिन इस मामले में मैं बहुत लकी रही रहूं।’
रकुल ने आगे कहा, ‘मुझे मेरे माता-पिता से हमेशा सपोर्ट मिलता रहा है। मेरे बिकिनी पहनने से मेरे पापा को भी कभी कोई दिक्कत नहीं रही है। मेरे पापा मुझे वाइब्रेंट कलर की बिकिनी खरीदने की सलाह देते थे। मेरे माता-पिता शुरू से ही काफी खुले विचार वाले पैरेंट्स रहे हैं। जो मेरे लिए अच्छी बात रही।’ रकुल इन दिनों अपने माता-पिता कुलविंदर सिंह और राजेंद्र के साथ ही रह रही हैं।
लॉकडाउन में वह अपने घर के आस-पास झुग्गियों में रहने वाले 200 परिवारों की मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से लोगों की मदद करने का एक छोटा सा प्रयास कर रही हैं। रकुल के मुताबिक अगर लॉकडाउन बढ़ता है तो वह इसे आगे भी जारी रखेंगी।