पंत की 6 हफ्ते बाद फिर सर्जरी, रिकवरी में लगेंगे 6 महीने
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत में खेले जाने वाले ODI वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में खिलाड़ियों की जगह को लेकर बहस जारी है, किसे मौका मिले, किसे नहीं. लेकिन सबसे बड़ी चिंता और सवाल यही है कि क्या स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से फिट हो पाएंगे? एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए ऋषभ पंत की फिटनेस को लेकर हर कोई बेचैन है और भारतीय फैंस की निराशा और ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि वर्ल्ड कप तो दूर इस पूरे साल ऋषभ पंत का दोबारा क्रिकेट मैदान पर उतरना भी फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है.
30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते हुए ऋषभ पंत की गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में पंत को काफी चोट आई थी. हालांकि कोई भी चोट ऐसी नहीं थी कि उनकी जान को खतरा हो लेकिन घुटनों और पैर के बाकी हिस्से में काफी चोट लगी थीं, जिनसे तय हो गया था कि पंत की मैदान में वापसी में वक्त लगेगा. हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में पंत के घुटने के लिगामेंट टीयर की सर्जरी हुई थी, जिसने कुछ उम्मीद जगाई थी.
अब ताजा अपडेट ये है कि पंत का एक बार फिर से ऑपरेशन होगा. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय विकेटकीपर के पैर में तीन लिगामेंट टीयर हैं, जिसमें से दो की सर्जरी हो चुकी है लेकिन अभी भी एक सर्जरी और होनी है. इस सर्जरी को करने के लिए कम से कम 6 हफ्तों का इंतजार करना होगा.