करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंचे पंत
नई दिल्ली: ऋषभ पंत देश के पहले ऐसे विकेट कीपर बन गए हैं जिन्होंने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं और अपने करियर की बेस्ट टेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की पहली इनिंग में 161 रनों की बड़ी पारी खेली, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम पर ऐसे दबाव में आई कि वह फिर पूरे मैच में इससे ऊबर नहीं सकी। रोहित शर्मा की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी हुई है। साथ ही रोहित शर्मा इस पारी की बदौलत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं जोकि नवंबर 2019 के बाद से उनकी सबसे अच्छी रैंकिंग है।
वहीं रविचंद्रन अश्विन की बात करें तो उन्होंने दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया, जिसकी बदौल उनकी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में 14 स्थान का सुधार आया है और अब अश्विन टेस्ट बैट्समैन की रैंकिंग में 81वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बतौर गेंदबाज अश्विन आईसीसी की गेंदबाज रैंकिंग में आठवे स्थान पर थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की बदौलत अश्विन को 33 अंक हासिल हुए और वो आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में सातवे पायदान पर हैं। जबकि टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में अश्निन 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
साथ ही ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत उनकी रैंकिंग में भी जबरदस्त सुधार हुआ है। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पंत ने 58 रनों की पारी खेली। पंत ने पिछले चार मैचों में पंत ने चार अर्धशतक लगाए हैं जिसकी बदौलत वो अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं और वो 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बतौर विकेट कीपर ऋषभ पंत भारत की ओर से सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 715 अंकों के साथ आईसीसी की टेंस्ट रैंकिंग में पंत 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं।