पंत टीम के फर्स्ट चॉइस कीपर नहीं, क्या हैं द्रविड़ के इस बयान के मायने
स्पोर्ट्स डेस्क
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत के बारे में कहा कि वह विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में पंत टीम से बाहर रहे थे. जबकि हांगकांग के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ओर इशारा करते हुए कहा, “टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है. हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और प्रतिद्वंद्वी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है. हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता. यह अलग-अलग होगा. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ, हमें लगा कि दिनेश हमारे लिए सही विकल्प थे.”
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में भारत की अंतिम एकादश में ऋषभ पंत का ‘आश्चर्यजनक’ तरीके से बाहर होना दर्शाता है कि टीम में टी20 वर्ल्ड कप से पहले कितने विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. भारत को अपना पहला सुपर चार मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलना है.