उन्नाव में एक साथ 30 डेंगू, 74 टाइफाइड के मरीज़ मिलने से फैली दहशत
टीम इंस्टेंटखबर
कोरोना महामारी के बाद उत्तर प्रदेश के कई ज़िलों में अब डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार का प्रकोप छाया हुआ है, विशेष रूप से फ़िरोज़ाबाद में. लेकिन अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।
ताजा जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार ने क़हर बरपाया है जहाँ एक साथ 30 डेंगू के मरीज मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। ये सभी मरीज जिला अस्पताल में मिले हैं, जिन्हें इलाज के लिए डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
उन्नाव जनपद की बात करें तो यहां 74 अन्य रोगियों में टाइफाइड की पुष्टि हो चुकी है। यहां जिला अस्पताल में अब डेंगू और टाइफाइड के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है,जिनकी निगरानी में इनका इलाज किया जाएगा।